लखनऊ मे व्यापारी की हत्या से गरमाई सियासत

लखनऊ, राजनीतिक दलों में ब्राह्मणों की शुभचिंतक बनने की होड़ के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मेडिकल स्टाेर संचालक की हत्या पर विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

ब्राह्मण समाज के हितैषी बन कर उत्तर प्रदेश में अपनी जड़े जमाने का प्रयास कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हत्या के बाद ट्वीट किया “ अब आप बताइये प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरेआम आशुतोष त्रिवेदी की हत्त्या हो गई अगर मैं कहता हूँ कि ब्राह्मणों की हत्त्या हो रही है तो योगी जी की सरकार कहती हैं तुम “देशद्रोही” हो।”

उधर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा कर सुर्खियों में आये समाजवादी पार्टी (सपा) के सचिव प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा ने ट्वीट किया “लखनऊ उत्तर विधान सभा में दीनदयाल नगर खदरा में अभी पंडित आशुतोष त्रिवेदी को गोली मारी गयी जिससे मौत हो गयी। बताया गया कि जय सिंह ने वारदात अंजाम दी और फ़रार है। एक और हत्या। लगातार यही क्यूँ। पुलिस तुरंत गिरफ़्तार करे। यही हैं अच्छे दिन।”

Related Articles

Back to top button