Breaking News

इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

बुडापेस्ट,  अंतरराष्ट्रीय भारात्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने अपने अध्यक्ष तमास अजान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान ने मकान मालिक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

81 वर्षीय अजान ने 43 साल अध्यक्ष रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया है। आईडब्ल्यूएफ के कार्यवाहक अध्यक्ष उर्सुला पापंद्रिया ने बयान में कहा कि आईडब्ल्यूएफ के कार्यकारी बोर्ड ने अजान का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है।

उन्होंने कहा, “आईडब्ल्यूएफ अजान को चार दशकों तक भारोत्तोलन के लिए काम करने पर धन्यवाद देता है। उन्होंने हाल के वर्षों में डोपिंग रोधी कार्यक्रम के लिए जो कार्य किए वो सराहनीय है।”

प्रसिद्ध कुश्ती गुरु ओपी यादव लॉकडाउन मे, देश भर के कुश्ती कोचों को दे रहे ट्रेनिंग

अजान ने कहा, “मैंने भारोत्तोलन की भलाई के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया। दुनिया इस समय एक महामारी से जूझ रही है और हालात ठीक होने के बाद चुनाव कराना अच्छा रहेगा जिससे एक नयी पीढ़ी खेल को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द काम शुरु कर सकेगी।”

आईडब्ल्यूएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक जारी रहेगी जिसमें ओलंपिक क्वालीफाइंग और आईडब्ल्यू संचालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

कानपुर में जन्मी ये बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती थी डॉक्टर ?