Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी ने इतने देशों के पीएम और राष्ट्रपतियों को दी, नववर्ष की शुभकामनाएं

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई देशों के पीएम और राष्ट्रपतियों को स्वयं नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका, मालदीव और नेपाल के नेताओं को टेलीफोन करके नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और

भारत की ‘पड़ाेसी प्रथम’ नीति तथा सभी मित्र देशों के प्रति शांति सुरक्षा समृद्धि एवं प्रगति के साझा विज़न के प्रतिबद्धता व्यक्त की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भूटान के प्रधानमंत्री ल्योछेन लोटे शेरिंग, श्रीलंका के

राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्ष, प्रधानमंत्री महिन्दा राजपक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से बात की।

बातचीत में प्रधानमंत्री ने इन नेताओं को भारत की जनता एवं अपनी ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की।

उन्होंने भारत की ‘पड़ाेसी प्रथम’ नीति तथा सभी मित्र देशों एवं क्षेत्र के साझेदारों के प्रति शांति सुरक्षा समृद्धि एवं प्रगति के साझा विज़न के प्रति

दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की।