यूपी मे जेल बंदियों ने किया बड़ा कमाल, कोरोना योद्धाओं की ऐसे की मदद

लखनऊ, यूपी मे जेल बंदियों ने किया बड़ा कमाल कर दिखाया है। उन्होने कोरोना वायरस से लड़ाई मे कोरोना योद्धाओं की अलग तरह से मदद की है।

वैश्विक महामारी कोविड 19 से जंग में उत्तर प्रदेश की जेलों बंद कैदियों ने सहयोग करते हुए 16 लाख 53 हजार से अधिक मास्क तथा 2125 पीपीई किट्स तैयार की गयी।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कारागार एवं प्रशासन सुधार विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में कोरोना को रोकने के लिये बेहतर प्रबन्ध किये गये। कोरोना संक्रमण काल में राज्य के कारागारों में निरूद्ध बन्दियों द्वारा भी कोरोना वाॅरियर के रूप में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य की जेलों में बन्द कैदियों द्वारा कोेरोना के विरूद्ध लड़ाई में सहयोग करते हुये 16 लाख 53 हजार से अधिक मास्क व 2125 पी0पी0ई0 किट्स तैयार की गई हैं, जिसका उपयोग कोरोना संक्रमण से बचने में किया गया है। इसके लिए कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग द्वारा जेलों में सिलाई यूनिटों की स्थापना करायी गयी।

श्री अवस्थी ने बताया कि बन्दियों द्वारा इसके अलावा सैनेटाइजर का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेलाें में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये गये प्रयासों की वजह से आज प्रदेश की जेलों में कोरोना का संक्रमण कम है।

पुलिस महानिदेशक, कारागार आनन्द कुमार ने बताया कि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये कारागारों में निरूद्ध बन्दियों की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा एवं होम्योपैथिक औषधि भी नियमित रूप से दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के कारागारों में कोरोना संक्रमण काल के दौरान सतर्कता बरतते हुये जेलों में निरूद्ध कैदियों के साथ-साथ जेल में नियुक्त कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि बन्दियों के अब तक 8272 तथा जेल में नियुक्त कर्मियों के 926 कोविड टेस्ट कराये जा चुके हैं, जिसमें से 37 बन्दी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है और उनका इलाज कोविड अस्पतालों में कराया गया है।

Related Articles

Back to top button