Breaking News

इस साल नहीं खेलेंगी पीवी सिंधू,जानिए क्यों…

बेंगलुरु, विश्व बैडमिंटन चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल नहीं खेलने का फैसला किया है और वह अगले साल जनवरी से कोर्ट में वापसी करेंगी।

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू कोरोना वायरस के कारण सात महीने से ठप्प पड़ी खेल गतिविधियां शुरु होने के बाद चल रहे डेनामर्क ओपन में हिस्सा नहीं ले रही है और वह अब अगले साल जनवरी में एशिया टूर से वापसी करेंगी।

25 वर्षीय सिंधू ने गत अगस्त में हैदराबाद में राष्ट्रीय शिविर में ट्रेनिंग शुरु की थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया था। वह 12 से 17 जनवरी तक होने वाले एशिया ओपन 1 और 19 से 24 जनवरी तक होने वाले एशिया ओपन 2 में भाग लेंगी।

सिंधू ने कहा, “मैं बैडमिंटन को मिस कर रही हूं लेकिन लय बरकरार रखने के लिए हर दिन घर में ट्रेनिंग करती हूं। जब मैं दोबारा खेलना शुरु करुंगी तो मुझे लय हासिल करने में एक या दो सप्ताह लगेंगे लेकिन मैं ठीक हूं और फिट हूं। मैं टूर्नामेंटों के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।”