रबी की फसल कटी नही, खरीफ फसलों की तैयारियां शुरू?

नयी दिल्ली , मजदूरों की कमी के कारण बहुत जगह अभी रबी की फसल कटी नही, खरीफ फसलों की तैयारियां शुरू हो गई है?

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को खरीफ फसलों की तैयारियों और उसकी रणनीति को लेकर राज्यों के साथ विचार विमर्श शुरू किया।

फेसबुक ने लाॅन्च की ऑनलाइन रिसोर्स गाईड, जो बतायेगी खास प्रोडक्ट्स व टूल्स

आम तौर पर राष्ट्रीय राजधानी में होने वाला यह सम्मेलन इस बार कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रहा है। इसमें कृषि राज्य मंत्री परसोत्तम रूपला और कैलाश चौधरी , कृषि सचिव संजय अग्रवाल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र, उप महानिदेशक कृषि विस्तार ए के सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।

प्रारंभ में खरीफ फसलों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और राज्यों से उनकी समस्याओं को लेकर उनकी राय ली गई। बैठक में इस बार मानसून के समय पर आने की संभावना पर सभी पक्षों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बैठक में बीजों की स्थिति, उर्वरक की उपलब्धता और सिंचाई के साधनों पर भी चर्चा की जाएगी।

हवाई यात्रियों के लिये खुशखबरी, सरकार ने विमान कंपनियों को दिये ये खास निर्देश ?

Related Articles

Back to top button