नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस ने कार्यसमिति बैठक बुलाई.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मे, राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने स्वीकार नहीं किया.
23 मई को नतीजे आने के बाद राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली थी.
बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे.
एनडीए गठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में 353 सीटें मिली तो वहीं यूपीए गठबंधन 91 सीटों पर ही निपट गया.
इन चुनाव में सबसे बड़ी बात रही कि राहुल गांधी अपनी यूपी की अमेठी सीट भी हार गए.
इससे अलग कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी.
Back to top button