Breaking News

शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा झटका, आज एक ही दिन में डूबे इतने लाख करोड़

मुंबई, शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है, आज एक ही दिन में कई लाख करोड़ रूपये डूब गयें हैं।

घरेलू शेयर बाजारों में पाँच प्रतिशत की गिरावट से आज एक ही दिन में निवेशकों के करीब सात लाख करोड़ रुपये डूब गये।
चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई में पंजीकृत सभी कंपनियों का कुल बाजार पूँजीकरण 6,84,277.65 करोड़ रुपये यानी 4.74 प्रतिशत घटकर 137,46,946.76 करोड़ रुपये रह गया। यह 22 अगस्त 2019 के बाद का इसका निचला स्तर है। पिछले कारोबारी दिवस बीएसई का कुल बाजार पूँजीकरण 144,31,224.41 करोड़ रुपये रहा था।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण बीएसई का सेंसेक्स आज 1941.67 अंक यानी 5.17 प्रतिशत और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 538 अंक यानी 4.90 प्रतिशत की गिरावट में रहा।