यूपी मे भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी
July 9, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को भी झमाझम बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी। लखनऊ के अलावा गोरखपुर,देवरिया, इलाहाबाद,कानपुर, वाराणसी, झांसी, मेरठ,शाहजहांपुर,रायबरेली,सुल्तानपुर,बांदा ,मुरादाबाद, बरेली, बस्ती, मिर्जापुर, गोण्डा समेत राज्य के अनेक हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है।
राज्य में गोरखपुर में सर्वाधिक 64़ 05 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा झांसी में 56़ 06 मिमी, बरेली में 58़ 02, बस्ती में 58 मिमी, चुर्क में 48़ 06 मिली के अलावा मेरठ में 21 मिमी , शाहजहांपुर 31 मिली, नजीबाद 33़ 05 मिमी, हरदोई 27, बहराइच 26 मिमी के अलावा इलाहाबाद में 29़ 02 मिमी,बलिया और रायबरेली में 13.13 मिमी के अलावा लखनऊ में आठ मिमी,कानपुर में 17 मिमी बारिश हुई।
राज्य में पिछले 24 घंटे से मानसून की अच्छी बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट रही और सामान्य से आठ डिग्री तक कम रहा। साथ ही प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बारिश के बाद धान की रौपाई के लिए किसान खेतों की तैयारी में जुटे हैं।