रानी मुखर्जी अपने किरदार को दोहरा कर धमाकेदार तरह से वापसी कर रही है
November 17, 2019
नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 2’ के साथ धमाकेदार तरह से वापसी कर रही है आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘मर्दानी 2’ इस बार राजस्थान की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक निडर पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के अपने किरदार को दोहरा रही हैं। इसमें रानी एक कम उम्र के, लेकिन खतरनाक अपराधी का डटकर सामना करती हैं। फिल्म भारत में बलात्कार जैसी उस घृणित सामाजिक अपराध को बताती है जिसे अधिकतर कम उम्र के युवकों द्वारा अंजाम दिया जाता है।
हाल ही में फिल्म ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में रानी मुखर्जी का जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। इस फ़िल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है जब से इस फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट हुआ है उसके कुछ समय बाद से ही इसको लाखों व्यूज मिल चुके हैं। इससे लग रहा है फ़िल्म अच्छी होगी ‘मर्दानी 2’ के ट्रेलर को देखने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके ट्रेलर को देख लग रहा है कि यह सस्पेंस से भरपूर तो है ही साथ ही यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण होगी। इससे पहले रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था।
‘मर्दानी 2’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है इस फिल्म को रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे जिश्नू भट्टाचार्जी ने डायरेक्ट किया है।