लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में बैंक लूट एवं हत्या के मामले में वांछित चल रहा 75 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी (मध्य) दिनेश सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर हुसैनगंज थाना प्रभारी अजंनी कुमार पाण्डेय ने बल के साथ सुबह करीब पांच बजे हुसैनगंज इलाके में हरविलास अस्पताल चारबाग स्टेशन रोड़ पर लूट एवं हत्या की तीन घटनाओं में वांछित चल रहे 75 हजार रुपये के इनामी बदमाश बाइक सवार पिंटू उर्फ शिबू रावत को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगो। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और घायल हो गया ,जिसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास पिस्टल और कारतूस बरामद किये गये है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुराना किला कैसरबाग निवासी यह बदमाश अम्बेडकरनगर के टांडा में पिछले साल अगस्त में आईसीआईसीआई बैंक में हुई लाखों की लूट के अलावा लखनऊ के याहियागंज इलाके में 23 फरवरी को पान मसाला दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की हत्या कर करीब 43 लाख की लूट में शामिल था। शहनवाज हत्याकाण्ड में वांछित चल रहा था। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर अम्बेडकरनगर से 50 हजार और चौक लूट हत्या के मामले में 25 हजार रुपये का इनामी घोषित है। उन्होंने बताया कि बैंक लूट की घटना में चार बदमाश शामिल थे,जिसमें तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि शिबू फरार चल रहा था।