Breaking News

मुख्यमंत्री योगी के डीएनए के बयान पर समाजवादी पार्टी का पलटवार?

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विपक्ष के डीएनए संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने कहा कि विपक्ष पर लांछन लगाने वाले मुख्यमंत्री समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में नफरत के सिवा कुछ नहीं मिलेगा।

श्री साजन ने रविवार को एक वीडियो जारी कर कहा “ श्री योगी का बयान कि विपक्ष के डीएनए में विभाजन है शर्मसार करने वाला है। योगी जी डीएनए टेस्ट करा कर देखिए आपके डीएनए में नफरत के इलावा कुछ भी नहीं मिलेगा।

पूरी भारतीय जनता पार्टी के डीएनए में ही नफरत भरा हुआ है।”

उन्होने कहा “ मुझे नहीं पता कि आप अपने वैचारिक आकाओं के बारे में कितना जानते हैं कि नहीं, उनका इतिहास आपको पता है। आपके वैचारिक आका आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के मददगार थे। क्रांतिकारियों के खिलाफ उन्होंने बयान दिए हैं। आप यह कैसे कह सकते हैं कि सिर्फ आप देश प्रेमी है बाकी लोग देश विरोधी हैं।”

गौरतलब है कि श्री योगी ने विपक्ष के डीएनए में समाज को विभाजन करने का आरोप लगाते हुये भाजपा कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की नसीहत दी थी।