Breaking News

संजय वन सामाजिक संस्था के द्वारा संजय वन क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का किया आह्वान

कानपुर, संजय वन सामाजिक संस्था के द्वारा संजय वन क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया गया। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा कमेटी के संग खराब पड़े हुए हैं डपंपों और जल के स्रोतों को सही कराया गया।

जैसा कि मालूम होना चाहिए विभिन्न अवसरों पर होली हो दीपावली हो या कोई त्यौहार हर अवसर पर भारतीय परंपरा के अनुसार पर्व को मनाया जाता है। शहर में लगे कोरोना महामारी के दौरान, लॉकडाउन में भी दो महीने तक गरीबों और जरूरतमंदों के लंगर की व्यवस्था करी गई थी।

आज संजय वन कमेटी के द्वारा हुई बैठक में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा कमेटी के संग संजय वन क्षेत्र को फूड मार्केट समेत प्लास्टिक मुक्त बनाने की घोषणा करी गई। जिसके कारण संजय वन क्षेत्र में पाए जाने वाले मोर, गिलहरियां, बंदर और अन्य आने वाले विदेशी पक्षी, जो खाने पीने की वस्तुओं की लालच में प्लास्टिक का भूल से सेवन करके मौत को प्राप्त हो जाते हैं।

कमेटी की हुई बैठक में मुख्य रूप से अशोक अवस्थी एड ,दिनेश त्रिपाठी आयकर अधिकारी,एस ए न श्रीवास्तव,राजीव गुप्ता,अरुण जैन,रमेश गुप्ता,सुनील मिश्रा ,प्रवीण गुप्ता,अरुणेश निगम एड,सन्दीप सचान, धर्मेंद्र पाराशर., चौधरी पवन सिंह यादव,वासु देव प्रजापति, राजू पांडे, बबलू मिश्रा, आत्माराम एडवोकेट, रमेश पोहा, वाजपेई मट्ठा, नैंसी गुप्ता, गुप्ता जलेबी वाले आदि लोग शामिल रहे।