Breaking News

देखिए यूपी की इन वीआईपी सीटों पर कौन आगे और कौन पीछे

लखनऊ, सात चरणों में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आज रिजल्ट का दिन है. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से लेकर अंतिम चरण तक 403 सीटों के लिए वोटिंग हुई और करीब 4,500 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है.

चुनाव आयोग के मुताबिक गोरखपुर शहरी सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 38 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं. उनके बाद सुभावती शुक्ला हैं जिन्हें 12 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.

वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. अभी के रुझान के अनुसारअखिलेश यादव 48379 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. करहल अखिलेश यादव के पारिवारिक गांव सैफ़ई से सटी हुई सीट भी है.

सपा ने रामपुर विधानसभा सीट से आज़म ख़ान बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं. उनके पक्ष में फ़िलहाल क़रीब 31 हज़ार वोट पड़े हैं.

प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव अपनी पारंपरिक जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर शिवपाल यादव को अब तक 42 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं. उनके बाद बीजेपी के विवेक शाक्य को क़रीब 26 हज़ार वोट मिले हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से 2144 वोटों से पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य़ा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.

यूपी सरकार में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. चुनाव आयोग के मुताबिक़ फ़िलहाल इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी विजय राजभर 17350 वोटों से आगे चल रहे हैं. दारा सिंह चौहान 16185 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ग़ाज़ीपुर की ज़हूराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर 25 हज़ार से ज़्यादा वोटों के साथ फ़िलहाल आगे चल रहे हैं. बीजेपी के कालीचरण दूसरे नंबर पर हैं.

वहीं, अमेठी में समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी महरजी देवी को टिकट दिया है.महरजी देवी 30249 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर संजय सिंह को अब तक 26725 वोट मिले हैं.