सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज ने कोरोना से लड़ने के लिये दी ये धनराशि

नयी दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय के दूसरे नंबर के वरिष्ठतम न्यायाधीश एन वी रमन ने कोरोना वायरस ‘कोवोड-19’ के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए शनिवार को आर्थिक सहयोग का हाथ बढ़ाया।

लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के आनंद विहार मे रैली जैसा माहौल

न्यायमूर्ति रमन ने प्रधानमंत्री राहत कोष, आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक लाख रुपये का दान दिया। उन्होंने ये रकम चेक के जरिये दी है। उन्होंने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना भवन के संबंधित अधिकारियों को एक-एक लाख रुपये के चेक सौंपे।

लाकडाउन के दौरान यात्रा के लिये बुक टिकटों पर, रेलवे इस तरह देगा पूरा पैसा

न्यायमूर्ति रमन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम जनता से सरकार के निर्देशों का पालन करने, उचित कदम उठाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के तरीके का पालन करने का अनुरोध भी किया।

लोकेश जाटव हटाये गये, मनीष सिंह ने संभाला इंदौर कलेक्टर का पदभार