Breaking News

सड़क किनारे बम विस्फोटों में सात की मौत, आठ घायल

काबुल, अफगानिस्तान में शनिवार को अलग-अलग प्रांतों में सड़क किनारे हुए बम विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

प्रांत के पुलिस प्रवक्ता नूर अका फैजी ने बताया कि उत्तरी सारी पुल प्रांत में शनिवार तड़के हथियारबंद विद्रोहियों ने सड़क के किनारे बम लगाया जिससे एक कार टकरा गयी और इस हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गयी।

अधिकारियों के अनुसार सारी पुल शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे विस्फोटक उपकरण के जरिए विस्फोट किया गया जिसमें मौके पर ही पिता और 12 साल के पुत्र की मौत हो गयी।
प्रांत सरकार के प्रवक्ता गुल इस्लाम सायल ने कहा कि इस हादसे के तीन घंटे बाद सुबह नौ बजे दक्षिणी जाबुल प्रांत के शाहजॉय में सड़क किनारे दो कार को निशाना बनाया गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।
प्रांत पुलिस के प्रवक्ता हयातुल्लाह निजामी ने कहा कि पकतिया प्रांत में दो और विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं। इन हादसों की हालांकि किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।