रांची, पूर्व सांसद एवं जदयू नेता रहे शरद यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व शनिवार को यहां रिम्स में भर्ती चारा घोटाले के अपराधी
और न्यायिक हिरासत में चल रहे लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा कहा कि वह इन चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।
यादव ने यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया को बताया कि वह महागठबंधन के लिए प्रचार का काम करेंगे।
यादव ने यह नहीं बताया कि लालू से उनकी क्या बातचीत हुई लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह 22-23 नवंबर को यहां आयेंगे और उसी
दौरान वह महागठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
झारखंड में 30 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Back to top button