स्मृति ईरानी ने दिया राहुल गांधी के घर को ये बड़ा तोहफा
September 1, 2018
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर को दो बड़े तोहफे दिये है.अमेठी के जिस डाकघर में 6 महीना पहले राहुल गांधी ने पासपोर्ट सेवा का शुभारंभ किया था, अब उसी डाकघर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक सेवा का शुभारंभ किया. तो वहीं मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल विलेज का शुभारंभ किया.
आज अमेठी दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार सबके घर तक चल कर आई है. यही वजह है कि आज देश-विदेश में भारत का डंका बजाते हुए नरेंद्र मोदी की अगुवाई में विकास की वर्षा हुई है. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल से अमेठी ही मेरा धाम और मेरा मंदिर है इसलिए अमेठी मेरे लिए तीर्थ स्थान से कम नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर से जनता को बहुत लाभ मिलता है. पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए अफसरों के सामने खड़ा रहना पड़ता था. पासपोर्ट के लिए अब आपको गांव में स्थित सीएससी तक ही जाना होगा. सीएससी के माध्यम से अमेठी जिले में हर गांव के हर घर मे एक व्यक्ति को कम्प्यूटर में शिक्षित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी के चलते आज सीएससी के माध्यम से 35 गांवों में वाईफाई की व्यवस्था कर दी गई है. साल के अंत तक हर ग्राम पंचायत में वाईफाई की व्यवस्था हो जाएगी. आज अमेठी का पिंडारा ठाकुर गांव डिजिटल गांव बन गया है.
उन्होंने कहा कि 15 सितंबर से 685 पंचायतों को सीएससी की सुविधा उपलब्ध हो जाएंगी. 2014 में हमने जो कहा आज फिर कह रहे है, दिल्ली में हम उस व्यक्ति को फिर कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं. इस सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान से पैसा जमा और निकासी होगी.