Breaking News

उज्जैन में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने, 4673 मरीज स्वस्थ हुये

उज्जैन, उज्जैन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। 

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण (कोविड़-19) के 22 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हजार के करीब हो गई जबकि 4673 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 448 प्राप्त सैंपल में से 22 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इसमें उज्जैन शहर के 20 और बड़नगर एवं तराना तहसील का एक-एक मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 4999 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 102 हो गई और 221 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 58 हजार 999 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।