Breaking News

सोशल नेटवर्किंग सेवा ‘हेलो’ ने कोरोना से जंग मे दिये सात करोड़, ये कैंपेन किया शुरू

नयी दिल्ली ,  सामाजिक नेटवर्किंग सेवा ‘हेलो’ ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से लड़ने के लिये सात करोड़ रुपये दिये है और

‘कोविड वॉरियर’ कैंपेन की शुरुआत की है।

हेलो ने ‘कोविड वॉरियर’ कैंपेन के लिये एनजीओ गिव इंडिया और एक्शन एडके साथ साझेदारी की है।

इस पहल का उद्देश्य दैनिक मजदूरी करने वाले 20,000 परिवारों को सहायता प्रदान करना है।

इसके तहत इन परिवारों को एक महीने तक भोजन और स्वच्छता किटों की आपूर्ति की जाएगी।

हेलो ने इस प्रयास के लिए पांच करोड़ रुपये दान दिए हैं और प्रधानमंत्री केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री फंड में दो करोड़ रुपये का

योगदान दिया है।

हेलो ने कोविड-19 के मुश्किल समय में लोगों में जोश बढ़ाने के लिये ‘मुस्कुराएगा इंडिया’ नामक एक म्यूजिक वीडियो के लिए जस्ट म्यूजिक

और केप ऑफ गुड फिल्म के साथ भी सहयोग किया है।

इस गीत में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनॉन, कार्तिक आर्यन, तापसी पन्नू, कियारा अडवाणी, अनन्या पांडेय, शिखर धवन आदि जैसे

कलाकार हैं। संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है। इस गाने को लॉन्च कर दिया गया है।

हेलो ने फाइटअगेन्स्टकोरोनावायरस के साथ विश्वसनीय जानकारी प्रदान के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय आदि जैसे

विश्वसनीय स्रोतों से 14 भाषाओं में समय पर अपडेट की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है।

हेलो ने लाइव स्ट्रीमिंग का प्रयोग कर केरल, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने कोविड-19 से लड़ने के लिए आवश्यक जानकारी और

प्रमुख सरकारी पहलों को भी साझा किया है।