जयपुर, राजस्थान में नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के तहत जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि रविवार को हुए मतदान में सर्वाधिक 66़ 43 प्रतिशत मतदान कोटा दक्षिण नगर निगम में हुआ जबकि जोधपुर दक्षिण नगर निगम में 58़ 76 तथा जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 58.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
श्री मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 45 हजार 575 मतदाताओं में से 11 लाख 66 हजार 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें जयपुर हैरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि सभी छहों नगर निगमों के चुनाव की मतगणना तीन नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरु होगी। उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।
वर्ष 2014 में जयपुर नगर निगम चुनाव में 60 प्रतिशत, 2009 में 51.80 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसी तरह जोधपुर में 2014 में 63 और 2009 में 58.53 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि कोटा में वर्ष 2014 में 67 प्रतिशत, 2009 में 60.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले जयपुर, जोधपुर एवं कोटा में एक-एक निगम होता था जबकि इस बार दो-दो निगम हैं।