Breaking News

सुपरफूड्स वैली लेकर आया है गुड मोंक- एक नया फैमिली सीक्रेट नुट्रिशन मिक्स

नई दिल्ली, सुपरफूड्स वैली लेकर आया है एक नया अनोखा नुट्रिशन मिक्स. जिसका नाम है गुड मोंक.

यह एक नया फैमिली सीक्रेट नुट्रिशन मिक्स है जोकि 13 नूट्री हर्ब्स से मिलकर बना है. (जैसेकि 130 करोड़ प्रोबिओटिक्स एंड फाइबर, लयसीन ) प्रोटीन बिल्डिंग ब्लॉक , विटामिन ए, बी 6, बी 9 , बी 12, सी, डी, आयरन, जिंक, अश्वगंधा एंड ब्राह्म. इसे 7 से 50 साल तक की उम्र के लोग खाने में मिलकर खा सकते हैं. इसमें मौजूद 13 नूट्री हर्ब्स हेल्थ को बेहतर करने में, इम्युनिटी को बढ़ाने, ऊर्जा को अनलॉक और मानसिक विकास में सहायता करती है.

इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि खाने में मिलाने के बाद इसकी ना तो कोई महक आती है और ना ही खाने का रंग बदलता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसको इस्तेमाल करने से न ही कोई अलग स्वाद आता है..

अर्पणा यादव

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com