बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से प्रसन्न ऋतिक ने कहा, “एक खुशनुमा शाम। मेरी मां ने थिएटर में जाकर नौ बार ‘सुपर 30’ देखी है, लेकिन आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। कल, हम सभी साथ बैठे और ‘सुपर 30 के मुश्किल सफर को हमने मुस्कराते हुए याद किया और खूब हंसे।”
वहीं, आनंद कुमार ने कहा, “इस कहानी को पब्लिक के बीच ले जाने के लिए मैं ऋतिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का बहुत आभारी हूं। ऋतिक जितने अच्छे इंसान हैं, उतने ही अच्छे अभिनेता हैं। इस भूमिका को सही-सही निभाने वाला मुझे कोई और नजर नहीं आया।”
सुपर 30 पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आईआईटी की प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी है। शिक्षक की समाज में भूमिका को उजागर करने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ को बिहार, राजस्थान और यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली।