नई दिल्ली, अयोध्या मामले पर सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर आई है.अयोध्या केस पर सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.
इससे पहले 29 जनवरी को होने वाले अयोध्या मामले की सुनवाई टल गई थी. सुप्रीम कोर्ट में जिन पांच जजों की बेंच को इस मामले की सुनवाई करनी थी, उसके एक सदस्य जस्टिस एस ए बोबडे उस दिन उपलब्ध नहीं थे.
बता दें कि इस मामले में 10 जनवरी को भी सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई करने बैठी 5 जजों की बेंच में जस्टिस यु यु ललित की मौजूदगी पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने एतराज़ जताया था. जिसके चलते जस्टिस ललित ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था.