बुजुर्ग के उत्पीड़न की शिकायत पर, थानाध्यक्ष निलंबित
July 14, 2019
देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुजुर्ग के उत्पीड़न की शिकायत पर रामपुर कारखाना के प्रभारी निरीक्षक और दीवान को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक डाण्श्रीपति मिश्रा ने शनिवार की रात रामपुर कारखाना थाने का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान एक वृद्ध को थाने पर बैठाये जाने की बात सामने आने पर पूछताछ पर पता चला कि उक्त वृद्ध को करीब एक माह से थाने पर अकारण बैठाया गया है। थाने पर अकारण वृद्ध को बैठाये जाने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह द्वारा ठोस जबाब न देने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जिस हत्या कांड के मामले में वृद्ध को बैठाया गया था।
उस मामले में जून माह में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर कुछ लोगों को जेल भेज चुकी है। लेकिन फिर भी प्रभारी निरीक्षक ने वृद्ध को बिना जुर्म के लगभग एक माह से थाने पर बैठाकर अकारण उसका मानसिक शोषण कर रहे थे। उन्होने बताया कि थाने के दीवान राधेश्याम को पुलिस कर्मियों के बारे में गलत सूचना देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया।