सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के निलंबित सचिव ने ये याचिका वापस ली

नयी दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के निलंबित सचिव अशोक अरोड़ा ने उन्हें निलंबित किये जाने के कार्यकारिणी समिति के फैसले के खिलाफ अपनी याचिका शीर्ष अदालत से सोमवार को वापस ले ली।

श्री अरोड़ा की ओर से पेश वकील नरेन्द्र सिंह यादव ने न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय को बताया कि एससीबीए सचिव पद से निलंबन को चुनौती देने वाली एक याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में भी लंबित है, जिस पर एससीबीए को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। ऐसे में शीर्ष अदालत के समक्ष यह याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान की जाये।

न्यायमूर्ति रॉय ने याचिकाकर्ता का अनुरोध स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी। श्री अरोड़ा ने एससीबीए कार्यकारी समिति के आठ मई के उस प्रस्ताव को चुनौती दी थी जिसके तहत उन्हें सचिव पद से निलंबित कर दिया गया था।

गौरतलब है कि एससीबीए की कार्यकारिणी समिति ने गत आठ मई को आयोजित एक बैठक में श्री अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से सचिव पद से निलंबित कर दिया था।