सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में परूपल्ली कश्यप और बी साई की चुनौती समाप्त

लखनऊ,  पुलेला गोपीचंद के हैदराबादी शिष्याें परूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत का आज सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सफर क्वार्टर फाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया।

पुरूष एकल में परूपल्ली कश्यप को थाईलैंड के सित्थीकाम थाम्मासिन के खिलाफ 21-16, 21-19 से और साई को चीन के लू गुआंगजू के हाथों 21-10,  19-21, 21-14 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेले गये मैच में कश्यप को थाई चुनौती के आगे घुटने टेकने पड़े। दर्शकों के जबरदस्त उत्साहवर्धन के बावजूद कामनवेल्थ गेम्स और एशिया टीम चैंपियनशिप के विजेता रहे कश्यप का खेल साधारण प्रतीत हुआ। थाम्मासिन ने लगभग 41 मिनट के खेल में भारत के स्टार शटलर के पसीने छुडा दिये।

उधर कोर्ट नम्बर एक पर खेले गये मैच में पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद बी साई प्रणीत ने जबरदस्त संघर्ष करते हुये वापसी की मगर तीसरे और फाइनल गेम में उनके पास छठी वरीयता प्राप्त गुआंगजू की चुनौती का कोई जवाब नहीं था। 58 मिनट तक चले मैच में साई को घरेलू दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला मगर अंततरू उन्हे हार स्वीकार करनी पड़ी।

इससे पहले मिश्रित युगल में अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड रोनाल्ड एवं अनीसा साऊफीका की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 20-12 से गंवाने के बाद जुझारूपन का नमूना पेश किया और लगातार दो गेमों में प्रतिद्धंदी को 21-17, 21-11 से धाराशायी कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। यह मैच 56 मिनट चला।

उधर, महिला एकल खिताब की प्रबल दावेदार चीन के ली जुइरूई के सामने भारत की साई उत्तेजिथाराव चुक्का ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहला गेम 21-9 से गंवाने के बाद चुक्का ने बेहतरीन ड्राप और स्मैश की बदौलत दूसरे गेम में जुईरूई को कोर्ट के चारों ओर नचाते हुये 19-21 से गेम अपने नाम किया हालांकि अनुभवी जुईरूई के आगे चुक्का की तीसरे गेम में बिल्कुल नहीं चली और उन्होने 21-12 के साथ अात्मसमपर्ण कर दिया।

चीन की ही चौथी वरीय हान यूई ने एक अन्य मुकाबले में इंडोनेशिया के डिनार डयाह अस्टिन को 21-13, 21-14 से निपटा कर अंतिम चार में अपना नाम दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button