कप्तान हरमनप्रीत कौर की 51 रन की शानदार कप्तानी पारी से सुपरनोवास ने बेहद रोमांचक फाइनल में वेलोसिटी को शनिवार को आखिरी गेंद पर चार विकेट से पराजित कर महिला टी-20 टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
वेलोसिटी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाये जबकि सुपरनोवास ने 20 ओवर में छह विकेट पर 125 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। हरमनप्रीत ने 37 गेंदों पर 51 रन की मैच विजयी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।