जर्मनी में हुआ टेनिस मैचों का आयोजन

बर्लिन, कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में टेनिस सहित सभी खेल गतिविधियां बंद पड़ी हैं लेकिन जर्मनी में कोब्लेंज के निकट टेनिस पॉइंट एक्जीबिशन सीरीज टूर्नामेंट में शुक्रवार को मैचों का आयोजन हुआ।

इस टूर्नामेंट में आठ खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें स्पेन के राफेल नडाल को एक समय विम्बलडन में हराने वाले जर्मनी के डस्टिन ब्राउन शामिल हैं। बेस टेनिस सेंटर में चार दिन के इस टूर्नामेंट में मैचों के दौरान कोई दर्शक नहीं थे, लाइन जज नहीं थे, बॉल ब्यॉय नहीं थे, मैच पॉइंट के बाद खिलाड़ियों को हाथ मिलाने की अनुमति नहीं थी, खिलाड़ियों को अपने कोच रखने की अनुमति नहीं थी और वे शावर भी नहीं ले सकते हैं।

मैचों में स्कोरिंग को कम कर दिया गया है। खाने के नाम पर खिलाड़ियों को पैक्ड सैंडविच और एनर्जी बार दिए जा रहे हैं। विजेता को एक हजार यूरो से कम का चेक मिलेगा। इसका प्रसारण टेनिस चैनल इंटरनेशनल पर किया जा रहा है।

कड़े प्रबंधों के बावजूद टूर्नामेंट का पहला दिन शुक्रवार को आराम से निकल गया। विश्व के 354 वें नंबर के खिलाड़ी बेंजामिन हसन ने जीन -मार्क वेर्नर ने 4-2 4-2 से हराया।

ब्रॉउन ने कोंस्टनटिन शिमिज को 4-2 4-2 से और फिर वेर्नर को 4-3 (5) 4-3 (4) से पराजित किया।