सलाहुद्दीन के आपरेशंस कमान के मोहम्मद अल बाजी ने बताया कि इराकी सेना और पुलिस बल ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इराकी और अमेरिकी नीत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों के विमानों की मदद से बैजी शहर के पश्चिम में एक वीरान इलाके में आईएस के ठिकाने पर धावा बोला।
अभियान के दौरान आठ आतंकवादी मारे गयेए उनके वाहन ध्वस्त कर दिये गये और भारी मात्रा में गोला.बारूद एवं हथियार जब्त किये गये। इराक में 2017 के अाखिर में आईएस आतंकवादियों को पूरी तरह पराजित कर दिये जाने के बाद से सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसके बावजूद आतंकवादी दूर दराज के और वीरान इलाकाें में अब भी पनाह लिये हुए हैं। ये बीच-बीच में नागरिकों और सुरक्षा बलों पर गुरिल्ला हमले करते रहते हैं।