नयी दिल्ली, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर साेमवार सुबह पटरी में दरार की मरम्मत कार्य की वजह से यात्रियों को राजीव चौक और राजेंद्र प्लेस स्टेशन के बीच ट्रेन की धीमी रफ्तार के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशनने सुबह अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर बताया कि द्वारका की ओर जाने वाली लाइन पर राजीव चौक से राजेंद्र प्लेस स्टेशन के बीच मेट्रो काफी धीमी गति से चल रही है और अन्य खंड़ों पर ट्रेन की रफ्तार सामान्य है।
डीएमआरसी ने बताया कि इस तरह के बदलते और अधिक ठंडे मौसम में पटरियों में दरारें आना सामान्य बात है और इस तरह की दिक्कतें सुबह को ही देखने को मिलती हैं। पटरी में आज सुबह दरार आई थी और समय रहते इसका पता लगाकर उपयुक्त मानकों और प्रकियाओं के तहत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया था। लेकिन इसका स्थायी समाधान मेट्रो सेवाओं के बंद होने के बाद रात में किया जाएगा और जहां दरार थी वहां वेल्डिंग की जाएगी।