Breaking News

जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान जे.ई. रोहन को किया निलंबित

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा ने शहरी मास्टर प्लान के जूनियर इंजीनियर रोहन यादव को अनियमियता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार यादव के खिलाफ पिछले कुछ समय से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी वर्मा ने हाल ही में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा था।

यादव की ओर से मिले जवाब पर कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने निलंबन की संस्तुति करते हुुए यह कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य नगर नियोजक लखनऊ द्वारा विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गये हैं।

गौरतलब है कि जौनपुर शहर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतें काफी दिनों से प्राप्त हो रही थीं, जिला प्रशासन को मिल रही शिकायतों में मास्टर प्लान के जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध अवैध वसूली के भी आरोप लगाये गये थे। उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण में कथित तौर पर संलिप्तता की बात भी सामने आयी थी। इसके अलावा बिना अवकाश लिए यादव अक्सर अपने कार्यालय से नदारद रहने की शिकायतों के घेरे में भी थे।