Breaking News

दुलण्डी पर शान से निकली बादशाह की सवारी, एसे हुआ स्वागत

टोंक ,  राजस्थान के टोंक शहर में रियासत काल से चली आ रही साम्प्रदायिक सौहार्द की प्रतीक घुलंडी पर निकाली जाने वाली बादशाह की

सवारी का आज एक बार फिर निर्वहन हुआ और रंग गुलाल में रंगे युवकों की टोली ऊटों घाडों पर सवार होकर बैंड की घुनों पर नाचते गाते

निकले ।

जहां जहां से बादशाह की सवारी निकली वहां वहां लोगों ने छतों से गुलाल और कहीं फूल बरसाते हुए उनका स्वागत किया ।

वहीं बादशाह की सवारी की स्वागत के साथ साथ युवाओं की टोलियां जुलूस में शामिल होते रहे ।

पुरानी टोंक में अजमेर वालों की कोठी से शुरू होकर बादशाह की सवारी मुख्य बाजार होते हुए बडा कुए होकर लौटी ,

इस दौरान जुलूस के साथ भारी पुलिस जब्ता मौजूद रहा । ड्रोन कैमरों से जुलूस और अन्य गतिविघियों पर पुलिस ने नजर रखी ।