Breaking News

मिस्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,425 हुई

काहिरा, मिस्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 145 नए मामले आने देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,425 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खाला मेगाहेद ने गुरूवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,479 हो गई, जबकि 789 लोग ठीक होने के बादद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश में अब तक 75,415 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके है।

मिस्र में 14 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था और आठ मार्च इस वायरस से पहली मौत हुई थी।