Breaking News

कतर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 119,206 हुई

दोहा , कतर में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 212 नए मामलों की पुष्टि के बाद खाड़ी देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119,206 हो गई। क़तर संवाद समिति ने यह जानकारी दी।

संवाद समिति के अनुसार इस दौरान 216 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद देश में इस वायरस को मात देने वालों की संख्या 116,111 हो गई। वही इस दौरान एक संक्रमित मरीज की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 199 पर पहुंच गया।

क़तर में अबतक 639,742 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई है जिसमें से 119,206 लोग संक्रमित पाए गए हैं।