Breaking News

निर्दलीय प्रत्याशी अरुणेश निगम एडवोकेट की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा…

कानपुर, अब निर्दलीय प्रत्याशी अरुणेश निगम एडवोकेट चुनाव चिन्ह डमरु का लोकप्रियता ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है।

आज सुबह ई ब्लॉक किदवई नगर में हुए जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत बुजुर्गों माताओं और बहनों ने घर से स्वयं बाहर आकर व जनसम्पर्क अभियान के साथ चलकर अरुणेश निगम के हौसले को दुगना कर दिया। बिना चुनाव के भी लोगों के सुख दुख में खड़े होने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अरुणेश निगम एडवोकेट कार लॉक डाउन हो चाहे कोई भी समस्या और लोगों के साथ खड़े होने का पूरा पूरा फायदा क्षेत्र की जनता उनके साथ अभियान में जुड़ कर दे रही है।

वार्ड सौ के अंतर्गत आने वाले सभी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों में मायूसी छाई हुई है। जबकि अरुणेश निगम एडवोकेट के केंद्रीय कार्यालय में वार्ड 100 के वोटरों की भारी भीड़ जमा रहती है। चुनाव चिन्ह डमरु की बहुत धूम है जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत कई बच्चे डमरू बजाते हुए जलूस के साथ चलते हैं जिन्हे समझा-बुझाकर वापस घर भेजा जाता है। जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत शामिल होने वालों में बार एसोसिएशन के महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव भोला एडवोकेट,सतेंद्र तिवारी, मनोज पांडे, विनय श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष अवनीश ठाकुर,गोल्डी अस्थाना,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,मनी श्रीवास्तव,अमरीश,राज सिंह, गप्पू श्रीवास्तव, रामू ज़ीजा,प्रखर, हुकुम सिंह यादव, मनीष सक्सेना, राकेश सचान व प्रतिभा शुक्ला का भाई सत्येंद्र तिवारी आदि लोग शामिल रहे।