Breaking News

किसानों के संघर्ष को मिला अध्यापकों, कर्मचारियों, पेंशनरों का समर्थन

बठिंडा, केंद्र सरकार के लाए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसान संगठनों के ‘भारत बंद‘ के आज के आह्वान को अध्यापकों, कर्मचारियों और पेंशनरों का भी समर्थन यहां मिला।

बठिंडा में कृषि विधेयकों, श्रम कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक के विरोध में कर्मचारी यूनियनों की तरफ से एक रोष रैली सिरकी बाजार में निकाली गई। उधर, पंजाब यूटी मुलाज़िम और पेंशनर्ज फ्रंट की तरफ से लगातार दसवें दिन उपायुक्त कार्यालय के सामने भूख हड़ताल हुई जिसमें 15 कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे।

किसानों के ‘बंद‘ के समर्थन में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट और अन्य कर्मचारी संगठनों के सदस्य टीचर्स होम में जमा हुए और फिर एक रोष मार्च निकाला। लघु सचिवालय पहुंचकर वह किसानों के धरने में शामिल हुए।