Breaking News

अभी-अभी सोने चांदी की कीमत में हुआ बड़ा परिवर्तन

मुंबई, विदेशों में पीली धातु के 1,900 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच जाने से घरेलू स्तर पर बुधवार को सोने-चांदी में तेजी देखी गई।

एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 197 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,064 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 180 रुपये चढ़कर 48,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

चांदी 231 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत चमककर 72,371 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चांदी मिनी 249 रुपये की तेजी के साथ 72,401 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 7.35 डॉलर की मज​बूती के साथ 1,906.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.90 डॉलर चढ़कर 1,905.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.09 डॉलर चमककर 28.09 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।