Breaking News

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित राज्य को लेकर आई, ये अच्छी खबर

 

मुम्बई, देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में 418 की और गिरावट होने के बाद इनकी संख्या बुधवार को घट कर 43,393 रह गयी।

राज्य में इस दौरान संक्रमण के 2,171 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,15,524 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2,556 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,20,006 हो गयी है तथा 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,894 तक पहुंच गया।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक रूप से बढ़ कर 95.26 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.53 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण, इसकी चपेट आने के बाद स्वस्थ होने वाले और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।