Breaking News

महाराष्ट्र में पांचवें चरण के चुनाव में 13 सीटों पर 264 उम्मीदवार

मुंबई, लोकसभा चुनाव के पांचवें और महाराष्ट्र के अंतिम चरण के लिए राज्य की 13 सीटों पर 37 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि थी। इसके साथ ही राज्य में इन सीटों पर 264 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमायेंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि पांचवे चरण के लिए 13 सीटों पर 264 उम्मीदवार चुनावी दौड में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, “लगभग 397 उम्मीदवारों ने अपने 512 आवेदन सेट जमा किए, जिनमें से 96 खारिज कर दिए गए और 301 जांच के बाद वैध पाए गए तथा नामांकन पत्र वापस लेने के बाद महज 264 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए।

अधिकारी ने बताया कि नासिक लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद कल्याण में 28, मुंबई उत्तर मध्य और भिवंडी में 27-27, ठाणे में 24, मुंबई उत्तर पश्चिम में 21, मुंबई उत्तर पूर्व में 20, मुंबई उत्तर में 19, धुले में 18, मुंबई दक्षिण मध्य में 15, मुंबई साउथ 14, डिंडोरी और पालघर 10-10 उम्मीदवारों के भाग्य का पुैसला होगा।

पांचवें चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 20 मई को होगा, मतगणना चार जून होगी और चुनाव प्रक्रिया छह जून तक पूरी होने की उम्मीद है।