Breaking News

यूपी का ये अस्पताल और इलाका हुआ सील

बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिला महिला अस्पताल में तैनात महिला फार्मेसिस्ट के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद महिला अस्पताल और पीड़ित के मौहल्ले को सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अस्पताल में कार्यरत डाॅक्टर्स, कर्मचारी और भर्ती मरीजों के नमूने एकत्र कर टेस्ट के लिये भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और परिणाम आने तक सभी को क्वारंटीन में रखे जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने महिला जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के मौहल्ला राधानगर इलाके को हाॅटस्पाॅट घोषित करते हुए बैरिकेडिंग लगाकर सील किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर सैंपल एकत्रित किए हैं। फार्मासिस्ट के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया है।