इस बच्चे ने किया अनोखा काम, खिलौनों से एक साल मे अरबों रूपये कमाये
December 5, 2018
नई दिल्ली, बच्चों का काम खिलौनों से खेलना होता है लेकिन अगर कोई बच्चा खेलने वाले खिलौनों से एक साल मे अरबों कमाने लगे तो ये आश्चर्य करने वाली बात है। फोर्ब्स ने अपनी ताजा सूची में यह राज उजागर किया है।
सात साल के रेयान के यूट्यूब चैनल को फोर्ब्स ने अपनी ताजा सूची में सर्वाधिक कमाई करने वाला यूट्यूब चैनल के रूप मे शामिल किया है। अमेरिका का यह बच्चा खिलौने के खेल से करोड़ों की कमाई कर रहा है। रेयान ने यूट्यूब चैनल ‘रेयान ट्वॉयजरिव्यू’ पर खिलौनों का रिव्यू करते हुए 2017-18 में 155 करोड़ रुपये (करीब 22 अरब डॉलर) की कमाई की है।
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपए) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था।
तीन साल की उम्र से ही रेयान खिलौनों के रिव्यू वाले टीवी चैनल्स देखा करता था। एक दिन रेयान ने अपनी मां से सवाल किया कि दूसरे बच्चों की तरह वह यूट्यूब पर क्यों नहीं है और यहीं से ‘रेयान ट्वॉयजरिव्यू’ चैनल का ख्याल आया। रेयान की मां के अनुसार वे लोग खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदी और बस यहीं से चैनल ‘रेयान ट्वॉयजरिव्यू’ की शुरुआत हुई।’
2015 में शुरू हुए रेयान के इस चैनल ने पहले साल 10 लाख रुपये कमाए । इस समय रेयान ट्वॉयजरिव्यू के 1.73 करोड़ से अधिक सबस्क्राइबर हैं। 80 करोड़ से अधिक लोगों ने रेयान का एक वीडियो यूट्यूब पर देखा है। 16 लाख लोगों ने रेयान का एक वीडियो एक दिन में देखा।