सुप्रीम कोर्ट से हुई ये गलती, वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई हुये शिकार

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के सूत्रों ने मंगलवार देर रात स्पष्ट किया कि वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर अदालत की अवमानना का कोई मामला शुरू नहीं किया गया है।

उच्चतम न्यायालय के सूत्रों ने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर श्री सरदेसाई के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिये जाने का मामला असावधानीवश अपलोड हो गया था। सूत्रों के अनुसार, इसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया जारी है।

यूपी में दलित बेटियों की संदिग्ध मौतों पर, समाजवादी पार्टी का सरकार पर बड़ा हमला

 

गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम न्यायालय की वेबसाइट पर श्री सरदेसाई के खिलाफ स्वत: संज्ञान के मामले को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी करके बताया गया है कि यह भूलवश वेबसाइट पर अपलोड हो गया है।

यह मामला न्यायपालिका के खिलाफ पिछले साल किये गये कुछ आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर सामने आया था और आस्था खुराना ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का निधन

एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल ने गत वर्ष सितम्बर में शिकायत पर आपराधिक अवमानना का मामला शुरू किये जाने की अनुमति नहीं दी थी।

यूपी पीसीएस 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थी हुये सफल

Related Articles

Back to top button