पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को द्रष्टिगत रखते हुये अब सार्वजनिक स्थलों व सड़कों में तम्बाकू का सेवन कर थूकने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होगी।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि तम्बाकू सेवन कर थूकने के कारण कई गंभीर बीमारियों यथा कोरोना कोबिड-19, इन्सेफलाईटिस, यक्ष्मा, स्वाईन फ्लू इत्यादि बीमारी के संक्रमण फैलने की संभावना प्रबल रहती है। तम्बाकू सेवन करने वाले लोग गंदगी फैलाकर वातावरण को दूषित करते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के फैलने के लिए उपयुक्त परिस्थिति तैयार होती है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू पदार्थ तथा सिगरेट, बीडी, खैनी, गुटखा, पान मसाला, व जर्दा इत्यादि का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। यदि कोई भी पदाधिकारी, कर्मचारी या आगन्तुक इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो उल्लंघन कर्ताओं पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।