बताया गया है कि कल एक कांवड यात्रा छतरपुर से धार्मिक स्थल जटाशंकर गयी थी। इस दौरान कांवड यात्रा में शामिल लोगों ने भोजन किया और वहीं रास्ते में फेंक दिया। जिसे खाने से तीन दर्जन गायों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक गायें अभी बीमार हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की कांवड यात्रा थी, जिसमें यह दूषित भोजन फेंक दिया गया जिससे गायों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों ने भी गायों की मौत का कारण दूषित भोजन बताया है।