नयी दिल्ली , टमाटर के मूल्य में कमी आयेगी> आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर नजर रखने वाली अंतर मंत्रालय समिति की आज यहां हुई बैठक में ये आशा व्यक्त की गई है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक से मंडियों में टमाटर का आना शुरू हो गया है, जिससे इसके मूल्य में दीपावली के बाद कमी आने की उम्मीद है ।
आवश्यक वस्तुओं के मूल्यों पर नजर रखने वाली अंतर मंत्रालय समिति की आज यहां हुई बैठक में टमाटर, प्याज और दालों की उपलब्धता और मूल्यों की समीक्षा की गयी। उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता की।
मदर डेयरी सफल केन्द्रों के माध्यम से 55 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर उपलब्ध कराने पर सहमत हो गयी है। दिल्ली सरकार से अधिक संख्या में महाराष्ट्र में अधिकारियों को तैनात करने का अनुरोध किया गया हैए ताकि उच्च गुणवत्ता के प्याज दिल्ली भेजे जा सकें। नेफेड के पास प्याज के पर्याप्त भंडार हैं और उससे राज्यों को उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। दालों का भी देश में पर्याप्त भंडार है।