कानपुर, नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर परजनी फाटक के पास डाउन वंदेभारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक के चीथड़े उड़ गए। लोको पायलट ने आपात कालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और इंजन के निरीक्षण के छह मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका। कंचौसी स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
दिल्ली से बनारस जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस परजनी फाटक से गुजर रही थी। 9:32 बजे रेलवे लाइन पार कर रहे चालीस वर्षीय युवक की वंदेभारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गयी। इंजन में तेज आवाज आने से खतरा भांप लोको पायलट ने आपात कालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को परजनी हाल्ट के पास रोक लिया।
इसके बाद ट्रेन में सवार टीएक्सआर स्टाफ ने इंजन का निरीक्षण करने के बाद ट्रेन को 9:39 बजे रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने झींझक स्टेशन अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश ने स्टेशन मास्टर कंचौसी विशंभर नारायण को अवगत कराया। इसे बाद मौके पर पहुंची कंचौसी चौकी पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।