पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों के भीड0 के मद्देनजर पुणे व दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।
गाड़ी संख्या 82115 पुणे.दानापुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 20 एवं 27 अक्टूबर को पुणे से प्रस्थान कर तीसरे दिन दानापुर स्टेशन पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82116 दानापुर.पुणे साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 05 नवम्बर एवं 12 नवम्बर को दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन पुणे स्टेशन पहुॅचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 01452 दानापुर.पुणे साप्ताहिक स्पेशल 22 एवं 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर इटारसी होते हुए अगले दिन पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01451 पुणे.दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 03 एवं 10 नवंबर को पुणे से प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी होते हुए तीसरे दिन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड़, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाॅव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जं0,बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी।