चक्रवाती तूफान फोनी मे क्षतिग्रस्त हुए, जगन्नाथ मंदिर की होगी मरम्मत
May 18, 2019
पुरी , ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को चक्रवाती तूफान फोनी के कारण क्षतिग्रस्त हुए 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर की स्नान पूर्णिमा से पहले मरम्मत के निर्देश दिये हैं।
पटनायक ने शनिवार को मंदिर में पूजा.अर्चना की और फोनी चक्रवात के कारण हुई क्षति का जायजा लिया। बाद में उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मंदिर को खासा नुकसान पहुंचा है और उन्होंने एएसआई को 17 जून को स्नान पूर्णिमा से पहले मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा चार जुलाई को निकलेगी।
मुख्यमंत्री के मंदिर पहुंचने पर मुख्य प्रशासक पी के महापात्रए जिलाधिकारी बलवंत सिंह, पुलिस महानिरीक्षक एस प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक उमाशंकर दास और मंदिर मरम्मत निगरानी कोर समिति के सदस्य इंजीनियर एन सी पाल ने उन्हें मंदिर परिसर का भ्रमण कराया। श्री पटनायक ने इस दौरान मंदिर और उसके आस.पास हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने भगवान के द्वारपाल जयए विजयए नरसिंह और कई अन्य क्षतिग्रस्त मूर्तियां देखी। मंदिर प्रशासन ने मरम्मत के काम के लिए 5.10 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च का आकलन किया था और राज्य सरकार को इसकी जानकारी दे दी थी।