Breaking News

ऑटो रिक्शा में सुरक्षा पार्टीशन लगाने के लिए उबर और बजाज ऑटो की साझेदारी

नयी दिल्ली , ऐप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता ऊबर एवं तिपहिया यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने एक लाख ऑटो रिक्शा में चालक की सीट के पीछे सुरक्षा पार्टिशन लगाने के लिए साझेदारी की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसके लिए ऑटो चालकों के साथ साझेदारी की जा रही है। यह सुरक्षा पार्टिशन चालकों एवं यात्रियों के बीच संपर्क को बाधित कर सुरक्षात्मक बैरियर का काम करेगा तथा सामाजिक दूरी का पालन करने में मदद करेगा, जिससे ‘न्यू नॉर्मल’ में यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो सकेगी।

सुरक्षा किट्स में फेस मास्क, हैंड सैनिटाईज़र एवं वैहिकल डिसइन्फैक्टेंट्स 20 शहरों में 1 लाख ऑटो रिक्शा ड्राईवरों को दिए जा रहे हैं। इन शहरों में नई दिल्ली, गुरूग्राम , मुंबई, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु , मैसूर, मदुरई आदि शामिल हैं। इसके अलावा ऊबर अपनी टेक्नॉलॉजी का उपयोग कर ड्राईवरों को ऊबर ऐप द्वारा अनिवार्य स्पेशियलाईज़्ड ट्रेनिंग मॉड्यूल्स भी उपलब्ध करा रहा है, जिनमें पीपीई के सही उपयोग एवं उनके वाहन के लिए सैनिटाईज़ेशन प्रोटोकॉल के बारे में बताया जाएगा।